पंजाब व हरियाणा समेत एनसीआर दिल्ली मे तेज आंधी व ओले का अलर्ट जारी
चंडीगढ, 17 जनवरी (विश्ववार्ता) मौसम विभाग ने पंजाब व हरियाणा समेत एनसीआर दिल्ली मे तेज आंधी व ओले का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 23 और 24 जनवरी को तेज हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 जनवरी को घना कोहरा व रात के समय हल्की बारिश होने की संभावना है। आज कोहरे के कारण 6 ट्रेनें लेट चलने की भी खबर है। इसके अलावा कई उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है। उत्तर पश्चिमी भारत समेत दिल्ली-एनसीआर 23 जनवरी से 25 जनवरी के बीच फिर से बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा भी चलेगी।