Advertisement
पंजाब व हरियाणा मे देर रात तेज तूफान व आंधी ने मचाया कहर
जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
चंडीगढ़, 18 मई (विश्ववार्ता) पंजाब व हरियाणा के अधिकाशं इलाको मे देर रात आये तेज तूफान व आंधी ने चारों तरफ कहर मचा कर रख दिया है। इस दौरान कई जगह पर पेड़ गिर गए तो कई जगहों पर बिजली के शार्ट सर्किट होने की वीडियो भी सामने आई।
देर रात आए तेज तूफान व हवाओं ने जहां एक तरफ मौसम में अचानक ठंडक ला दी। वहीं काले बादलों के घिर जाने की वजह से अंधेरा सा छा गया। इसके साथ चली तेज आंधी की वजह से आम जन जीवन प्रभावित होता दिखा। इसके चलते पेड़ टूट गए और छतों के टीन भी उड़ते नजर आई। आंधी ने बिजली के तारों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसकी वजह से ज्यादातर हिस्सों में लाइट भी गुल हो गई है। मौसम में आए इस अचानक बदलाव से पिछले कुछ दिनों के दौरान पड़ रही गर्मी से राहत मिली है।
Advertisement