पंजाब व आसपास के इलाको मे जानिये मौसम का हाल
मौसम विभाग ने लगाया पूर्वानुमान,इस तारिख से फिर बारिश की जताई आंशका
उफान पर घग्गर नदी! इतनी जगह से टूटा बांध, डूबे कई गांव
चंडीगढ़, 12 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर पिछले कुछ दिनों दौरान हुई बारिश ने राज्य में कहर बरपा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी बारिश की संभावना कम है लेकिन 15 जुलाई से फिर बारिश हो सकती है।मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि मंगलवार को पूरे शहर में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। भारी बारिश के कारण कई जिलों के लोगों को भारी नुक्सान झेलना पड़ा। यहां तक कि लोगों की गाडिय़ां तक पानी में बह गई।
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण घग्गर दरिया में भारी उफान आ गया है, जिस कारण जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। वहीं संगरूर के मूनक इलाके में घग्गर नदी का बांध 3 जगह से टूट गया है, जिसमें मकोरड़ साहिब, फूलड़ और मांडवी गांव शामिल है।
बता दें कि कल रात घग्गर नदी खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर थी। वहीं बांध टूटने से आस-पास के गांवों में पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे किसानों की फसले नष्ट हो गई है। घग्गर के उफान के चलते पूरा प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है। डिप्टी कमिश्नर संगरूर और एस.एस.पी. व्यवस्थाओं पर स्वयं नजर रख रहे हैं।