पंजाब विधानसभा का स्पैशल सत्र इस तारिख को

0
55

पंजाब विधानसभा का स्पैशल सत्र इस तारिख को

पंजाब स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने सांझी की जानकारी

चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (विश्ववार्ता) पंजाब विधानसभा के स्पेशल सत्र को लेकर बडा अपडेट सामने आ रहा है कि आने वाली 20 व 21 अक्तूबर पंजाब सरकार स्पैशल सत्र बुलायेगी। स्पीकर कुलतार संधवा द्वारा यह जानकारी सांझी की गई है। सूत्रों के अनुसार एस.वाई.एल. का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है इसे लेकर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा आर.डी.एफ. व स्पेशल सुरक्षा फोर्स को लेकर भी खींचातान चल सकती है।
वहीं स्पीकर संधवा का कहना है कि पुराने सेशन की बैठक की जा रही है। इसकी मंजूरी के लिए गवर्नर की जरूरत नहीं है। अगर नया सेशन बुलाया जाता तो उसके लिए गवर्नर की मंजूरी लेनी पड़ती। उन्होंने कहा कि स्पेशल सेशन में पंजाब के कई मुद्दों को लेकर चर्चा छिड़ सकती है। उन्होंने कहा कि विरोधियों को सेशन में अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाएगा।