पंजाब मे मौसम विभाग ने जारी किया बडा अपडेट, इन तारिखो मे भारी बारिश की चेतावनी
चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (विश्ववार्ता) : पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने पंजाब में 14 और 15 अक्तूबर को भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे तो सावधान हो जाएं।
मौसम वैज्ञानिकों ने भारत के कई हिस्सों में आंधी-तूफान की आशंका जताई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान विभिन्न राज्यों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की भी भविष्यवाणी की है। बता दें कि पंजाब में सोमवार रात भारी बारिश हुई, जिसके चलते मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया जिसने सर्दी की आहट का अहसास करा दिया। देर रात 11.30 बजे के बाद हुई लगभग आधे घंटे की बारिश से तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई। इस दौरान 25 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के कारण कई इलाकों में पेड़ इत्यादि गिरने की खबरें प्राप्त हुई हैं।