पंजाब मे बडी वारदात: एक दिन में 25 कुत्तों की तडप तडप कर मौत

79
Advertisement

पंजाब मे बडी वारदात: एक दिन में 25 कुत्तों की तडप तडप कर मौत

मचा हडकंप, पुुलिस तलाश मे जुटी
चंडीगढ़, 19 मई (विश्ववार्ता) : पंजाब के जिला खन्ना से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां कि केहर सिंह कॉलोनी में एक दिन में 25 कुत्तों की मौत होने से हडक़ंप मच गया है।कुत्तों की मौत की खबर फैलते ही लोगों में हडक़ंप मच गया। मोहल्ले के लोगों ने तुरतं पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पास कुत्तों के शव मिले हैं। मोहल्ले के लोगों जिनमें अशोक कुमार, कर्मपाल, धीर सिंह, काला, जोगिंदर सिंह, बब्बू और लखवर सिंह समेत महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में कल तक करीब 20 से 25 कुत्ते घूम रहे थे लेकिन आज एकाएक लगभग सभी गायब हैं। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. को खंगाला जा रहा है। साथ ही 2 कुत्तों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement