पंजाब मे फिर विदेश से आई दुखदाई खबर, परिवार में मची चीख-पुकार

0
33

पंजाब मे फिर विदेश से आई दुखदाई खबर, परिवार में मची चीख-पुकार

चंडीगढ़, 14 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के कोटकपूरा जिले के नजदीकी गांव ढीमांवाली के एक नौजवान, जो कि कनाडा के रजाइना में रहता था की अमरीका के टैक्सास में हुए सडक़ हादसे के दौरान बहुत दर्दनाक मौत से परिवार मे चीख पुकार मच गई है। कनाडा में घटे भयानक हादसे के दौरान हुई इस दर्दनाक मौत के कारण परिवार के साथ-साथ समूचे क्षेत्र में भारी शोक की लहर है।
मृतक परमप्रीत सिंह दियोल (26) के ताया चमकौर सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सास में ट्राले के घटे भयानक हादसे दौरान परमप्रीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह दियोल की दर्दनाक मौत हो गई व उसका एक दोस्त सुखमन सिंह सिद्धू वासी मूसेवाला (मानसा) गंभीर रूप में घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि मृतक परमप्रीत सिंह करीब 6 वर्ष पहले कनाडा गया था व अभी कुंवारा ही था । मृतक परमप्रीत सिंह पंजग्राई कला के नामवर समाज सेवी सुखमंदर सिंह बराड़ का भांजा था। उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन बाबा फरीद पब्लिक स्कूल फरीदकोट में अध्यापक है।