पंजाब मे नववर्ष पर फिर आई विदेश से दुखदाई खबर
परिवार मे मची चीख पुकार
चंडीगढ़, 2 जनवरी (विश्ववार्ता) विदेशों मे पंजाबियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है जहां पूरी दुनिया नववर्ष के जश्न मे डूबी हुई थी तो पंजाब के एक नौजवान युवक की कनाडा में मौत की खबर मिलने से परिवार मे हडकंप मच गया है। खबर अनुसार पता चला है कि टांडा से आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव राजा सुखविंदर सिंह कोटला के नौजवान बेटे महाराजा अमृतपाल सिंह, जो कनाडा में पढ़ाई करने गए थे, की कनाडा में दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई है।
22 वर्षीय अमृतपाल कनाडा के मॉन्ट्रियल में रहते थे। कनाडा में रहने वाले राजा सुखविंदर सिंह कोटला के रिश्तेदार चरणजीत सिंह ने यह खबर पंजाब में परिवार के सदस्यों को फोन पर दी। जिसके बाद जवान बेटे की मौत से परिवार समेत पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। पढ़ाई के दौरान पायलट का प्रशिक्षण ले रहे अमृतपाल सिंह की मौत की खबर सुनकर विधायक टांडा जसवीर सिंह राजा, विधायक दसुआ कर्मवीर सिंह घुम्मन, ब्लॉक अध्यक्ष केशव सैनी, सिटी अध्यक्ष नामदार जगजीवन जग्गी समेत अन्य लोगों ने राजा सुखविंदर सिंह के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।