पंजाब मे आप सरकार सीएम मान के नेतृव्य मे 2023-24 के दौरान आय में लगातार इजाफा होता हुआ
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 217.71 करोड़ रुपये अधिक खर्च के बावजूद सरकार की आमदन मे बढोतरी
चंडीगढ़, 3 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब मे आम आदमी पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में हर वर्ष कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है वही इस बार वर्ष 2023-24 के दौरान पंजाब सरकार की आय में वृद्धि हुई है। पिछले साल की तुलना में वेतन पर 473.37 करोड़ और पेंशन पर 217.71 करोड़ रुपये खर्च अधिक हुए हैं।
पहले सरकार सब्सिडी का पैसा समय पर जारी नहीं करती थी. सब्सिडी का पैसा हर महीने आप सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है। पंजाब सरकार की ओर से पेंशन पर 217 21 करोड़ का अतिरिक्त खर्च किया गया है। वहीं अगर बात करे सीएम मान सरकार की तो हर महीने सब्सिडी भी दे रही है। पहले की सरकारें समय पर सब्सिडी का भुगतान नहीं करती थी. यह सरकार पिछली सरकार की सब्सिडी का भुगतान कर रही है।