पंजाब मे आने वाले दिनो को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
चंडीगढ़, 10 मार्च (विश्ववार्ता) पंजाब में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों दौरान तूफान, भारी बारिश और ठंडे तापमान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अगले कुछ दिन आकाश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।
बताया जा रहा है कि मौसम में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है, जिससे 10 मार्च को पश्चिमी हिमालय से टकराने की संभावना है। आई.एम.डी. ने भविष्यवाणी की है कि जम्मू-कश्मीर लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 10 से 12 मार्च के बीच ताजा बर्फबारी होगी।
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तारखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में बारिश के लिए अलर्ट भी जारी किया है। उसका मानना है कि अगले 60 घंटों के दौरान उत्तरी भारत के राज्यों में तेज तूफान, बारिश और भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी।
दूसरी ओर भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि 10 मार्च को रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हो रहा है. इससे 12 मार्च तक पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी. वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान बढ़ सकता है.
देश की राजधानी दिल्ली में मार्च को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. शुक्रवार को राजधानी में मौसम साफ रहेगा. वहीं 9 और 10 मार्च को दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में नई दिल्ली में अधिकतम तापमान में बढ़त हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश में आज मौसम साफ होने के आसार हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. इसी के साथ गाजियाबाद में भी आज आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।