पंजाब मे आज तहसीलों में सभी रेवेन्यू अफसर सामूहिक हड़ताल पर

76
Advertisement

पंजाब मे आज तहसीलों में सभी रेवेन्यू अफसर सामूहिक हड़ताल पर

पढिये यह है कारण

चंडीगढ़, 22 मई (विश्ववार्ता) पंजाब की तहसीलों में आज सभी रेवेन्यू अफसर सामूहिक छुट्टी लेकर हड़ताल पर हैं और कोई काम नहीं होगा। यह फैसला रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन ने पिछले दिनों जिला बठिंडा के तहत मौड़ मंडी के नायब तहसीलदार को सस्पेंड किए जाने के विरोध में लिया है। इसकी घोषणा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गुरदेव सिंह धम द्वारा तथा महासचिव विजय बहल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई थी।
रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन का कहना है कि आज दोबारा पदाधिकारियों की बैठक रखी गई है। यदि सरकार ने उनकी मांग को न माना और मौड़ मंडी के नायब तहसीलदार जगतार सिंह का निलंबन वापस न लिया तो उन्हें अपनी हड़ताल आगे जारी रखने पर मजबूर होना पड़ सकता है और विरोध के लिए सडक़ों पर भी उतरना पड़ सकता है।

Advertisement