पंजाब में 4 दिनों में 3 गुना बड़े करोना मरीज
पंजाब में करोना का कहर मरीजों की संख्या 1300 के करीब
चंडीगढ़ 3 मई (विश्व वार्ता) पंजाब में करोड़ों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है सभी जिलों में लगातार करोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे अब पंजाब में करोना मरीजों की संख्या 1300 सौ के करीब पहुंच चुकी है गुरदासपुर में क्रोना मरीज आने से खलबली मच गई है इसी प्रकार अन्य राज्यों अन्य जिलों लगातार करो ना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है
पंजाब में 4 दिनों में 3 गुना बड़े करोना मरीज
: लुधियाना में आज 14 नए करोना मरीज सामने आए जिसे लुधियाना में गिनती 142 हो गई है, इसी प्रकार जालंधर में 5 नए मामले आने से करोना मरीजों की गिनती 136 हो गई है, फाजिल्का में 30 नए मामले आए कुल गिनती 34, मुकसर में 15 मामले आए कुल गिनती 65 हो गई है.