पंजाब में कड़ाके की ठंड शुरू, करने लगा कोहरा भी परेशान
चंडीगढ, 13 दिसंबर (विश्ववार्ता) पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानों पर भी पड़ रहा है। पंजाब में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है। पंजाब में धुंध का कहर जारी है। पंजाब में कई जगहों पर धुंध के चलते दृश्यता काफी कम रही। खासतौर से जालंधर के आदमपुर में तो दृश्यता केवल 50 से 200 मीटर तक ही रही, जबकि अमृतसर में 200 से 500 मीटर, लुधियाना में 500 से 1000 मीटर तक, बठिंडा में 200 से 500 मीटर और पटियाला में 2000 से 4000 मीटर तक रही।
तापमान भी अब लुढ़ककर पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, पंजाबवासियों को कोहरा भी परेशान करने लगा है। आज भी पंजाब के 11 जिलों में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है। पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में महज कुछ दिनों के लिए सर्दी का प्रकोप देखने को मिला था। वहीं, अगले पांच दिन तक पंजाब में मौसम शुष्क रहेगा। आज भी प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।