पंजाब घने कोहरे की चपेट में
कोहरे की चादर में लिपटा पंजाब, धीमी पड़ी वाहनों की रफ्तार…
चंडीगढ, 15 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब में आज घना कोहरा पड़ा है,अमृतसर में घना कोहरा छाने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हुई। शीतलहर की स्थिति बनी रहने के कारण लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठे रहे। हालांकि पूरा दिन धूप भी खिली रही, लेकिन ठंडी हवा चलने के कारण तापमान में काफी ज्यादा कमी देखने को मिली। ऐसे में दिन और रात के तापमान में भी काफी ज्यादा अंतर रहा।
मौसम विभाग की तरफ से कोहरे का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में धुंध और भी घनी होगी। लुधियाना, मोगा, फिल्लौर, फगवाड़ा, होशियारपुर व रोपड़ सहित पंजाब के कई जिलों में मंगलवार सुबह आठ बजे तक घनी धुंध छाई रही।
पंजाब में सर्दी बढ़ते ही सुबह के समय कोहरा गिरना शुरू हो गया है और इसका सडक़ यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है। वाहन चालक सडक़ों पर हैडलाइट जलाकर चल रहे हैं, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो। जिले के मुख्य हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर सामान्य दिनों में वाहनों का शोर काफी तेज रहता है, लेकिन कोहरे के कारण यह ट्रैफिक काफी धीमी गति से चल रहा है। कोहरे के कारण सडक़ पर लगे साइन बोर्ड भी नजर नहीं आ रहे हैं।
कोहरे के कारण वाहनों की खिड़कियों पर धुंध छाई रहती है, जिसके कारण वाहन चालकों को बीच-बीच में खिड़कियां साफ करनी पड़ती हैं। सडक़ पर कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात नजर नहीं आया, कई वाहनों की हैडलाइटें एक तरफ जलती नजर आईं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रही। कई जगहों पर सडक़ की सैंट्रल व्हाइट लाइन और साइड लाइन दिखाई नहीं देती, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इस सडक़ पर कई जगहों पर डिवाइडर आदि टूटे हुए हैं, जहां से कोहरे के दौरान गुजरना बहुत मुश्किल होता है। कोहरे के कारण सडक़ों पर लंबी कतारें लग रही हैं, जिससे जाम की स्थिति बन रही है। पंजाब सरकार को कोहरे से पहले सडक़ों पर चमकीले साइनबोर्ड फिर से पेंट करवाने चाहिए, सडक़ों पर बीच और साइड में सफेद लाइनें लगानी चाहिए और सडक़ के मोड़ों पर पीली रोशनी की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि वाहन चालक को सडक़ के मोड़ का पता चल सके।