मुख्यमंत्री को बकाया पड़ी सामाजिक सुरक्षा पैंशने जारी करने तथा एक महीने की अग्रिम पैंशन देने के लिए कहा
चंडीगढ़/21मार्चः पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ अकाली नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज मांग की है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना वायरस के कारण वित्तीय संकट में घिरे मजदूरों की सहायता के लिए तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करें।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 15 लाख मजदूरों तथा 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों की रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रत्येक को 1000 रूपए देने की घोषणा की प्रशंसा करते हुए शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ विधायक ने पंजाब के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह भी पंजाब के मजदूरों तथा श्रमिकों के लिए इसी तरह के पैकेज की घोषणा करें।
सरदार मजीठिया ने कहा कि कोरोना वायरस ने अर्थ व्यवस्था को बहुत ज्यादा चोट पहुंचाई है, जिससे छोटे दुकानदार तथा मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पंजाब सरकार को तत्काल गांवों तथा शहरों में रहते श्रमिकों के खातों में 3000 रूपए प्रति महीना तब तक डालना चाहिए, जब तक स्थिति सुधर नही जाती। इसके अलावा जरूरतमंदों का बोझ घटाने के लिए सरकार को उन्हे निःशुल्क राशन प्रदान करना चाहिए।
विधवाओं, बुजुर्गों तथा समाज कल्याण योजना के बाकी लाभार्थियों के लिए चिंता व्यक्त करते हुए अकाली विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह संबधित अधिकारियों को न सिर्फ बकाया पड़ी सामाजिक सुरक्षा पैंशनें जारी करने का निर्देश दें, बल्कि इन लोगों की मुश्किलें कम करने के लिए उन्हे एक महीने की अग्रिम पैंशन देने के लिए भी निर्देश दें।
हाथ धोने वाले सेनिटाइजरज् की कमी के नाम पर लोगों की हो रही लूट की रिपोर्टों पर टिप्पणी करते हुए सरदार मजीठिया ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह सेनिटाइजरज की आवश्यक उपलब्धता को सुनिश्चित बनाएं तथा स्वास्थ्य विभाग को इस लूट को रोकने के लिए नियमित चैकिंग करने का निर्देश दें।
इसी दौरान सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब के लोगों से अनुरोध किया है कि वह इस संक्रमित बीमारी कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करें तथा सामाजिक मेल-मिलाप से परहेज करने के साथ साथ स्वच्छता पर भी ध्यान दें। उन्होने कहा कि एहतियात सर्वोपरि है, क्योंकि सुरक्षित रहने का यही एकमात्र विकल्प है।