पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने भाजपा पर साधा कडा निशाना
कहा जहां-जहां भाजपा की सरकारें है वहां औरतों, बच्चों, दलितों व आदिवासियों पर हो रहे है अत्याचार
चंडीगढ़, 3 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आज केंद्र की भाजपा सरकार पर कडा निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कई महीने से जहां-जहां बीजेपी की सरकारें है वहां औरतों, बच्चों, दलितों एवं आदीवासी लोगों के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं। पीएम मोदी को इन लोगों की चींखें सुनवाई नहीं दे रही हैं। देश के कई हिस्सों में आग लगी हुई देश जल रहा है और पीएम चुप हैं। जो दर्शाता है कि बीजेपी दलित, औरतों, आदिवासियों और बच्चों की विरोधी है।
21वीं सदी में बीजेपी के कारण पीएम के कारण देश को पूरी दुनिया में शर्मशार होना पड़ रहा है।
लोकसभा राज्यसभा में काम रोको प्रस्ताव विपक्ष लेकर आ रही है लेकिन बीजेपी चुप है। हरियाणा में 6 से अधिक मौतें हो चुकी है, 100 से ज्यादा लोग जख्मी है। हरियाणा सरकार नाकाम साबित हुई है। बीजेपी की जहां-जहां सरकार है वहां कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। मणिपुर में कारगिल की लड़ाई लड़ चुके जवान की पत्नी को नग्न कर घुमाया गया। आम आदमी पार्टी चाहती है नियम 167 के अधीन चर्चा होनी चाहिए। बीजेपी अनुसूचित जातियों से नफरत करती है।