पंजाब के लोगों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी; पंजाब में आज से हर महीने 300 यूनिट बिजली Free!
पंजाब के लोगों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी‼️
💡पंजाब में आज से हर महीने 300 यूनिट बिजली Free!
💡31 December से पहले सभी Pending Bills को माफ़ किया, फ़िर चाहे मीटर कितने भी किलोवाट का हो।
💡हम आने वाले समय में कई और गारंटी पूरी करेंगे।
– Punjab CM @BhagwantMann pic.twitter.com/ckXmjN8yPu
— AAP (@AamAadmiParty) July 1, 2022
चंडीगढ़, 1 जुलाई (विश्ववार्ता): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली प्रति महीना मुफ़्त मुहैया करने का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली मुहैया करने की गारंटी की शुरुआत आज 1 जुलाई, 2022 से हो रही है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब लोगों को अब से बिजली मुफ़्त मिलेगी क्योंकि उनके बिजली के बिल अब ज़ीरो आऐंगे। भगवंत मान ने यह भी कहा कि राज्य के आम लोगों को एक और बड़ी राहत में 31 दिसंबर, 2021 से पहले के सभी बिजली बिल माफ कर दिए हैं।
***