पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया बंद
चंडीगढ़, 28 जून (विश्ववार्ता): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व राज्यपाल बनवारी लाल क बीच लगातार टकराव कम होने का नाम नही ले रहा है अब खबर आ रही है कि राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल बंद कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उन्हें एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीनगर जाना था, इसलिए वह रैगुलर फ्लाइट से श्रीनगर पहुंचे।
गौरतलब है कि हाल ही में विधानसभा में मुख्यमंत्री मान ने कहा था कि राज्यपाल पंजाब सरकार के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें गलत कहते हैं। इसके बाद राज्यपाल ने ऐलान किया था कि वह कभी भी सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल नहीं करेंगे।