पंजाब के बलाचोर जिले मे युवक की हादसे मे मौत
परिजनो का रो रोकर बुरा हाल
चंडीगढ, 20 फरवरी (विश्ववार्ता) : सूबे मे दिन प्रतिदिन हादसो मे बढोतरी देखी जा रही है एक तो ओवर स्पीड व सडको पर दिन रात दौडते टिप्परो से पैदल व दो पहिया वाहन इनका ज्यादा शिकार हो रहे है और पल भर मे जिंदगी भर का सन्नाटा परिवार मे छा जाता है। मामला बलाचोर के गांव बूथगढ़ का है जहां एक 20 वर्षीय नौजवान युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक करणवीर के चाचा सुरिंदरपाल सिंह बूथगढ़ ने बयान दर्ज कराते हुए बताया कि मेरा भतीजा करणवीर गांव में दूध की डेयरी चलाता था। वहीं मौके पर ही भतीजे करणवीर ने दम तोड़ दिया। पोजेवाल पुलिस ने मौके पर पहुंच अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।