चंडीगढ,18मार्च। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के अलर्ट के चलते पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने प्रदेश की जेलों में भीड कम करने के लिए छोटे मामलों के कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव भेजा है।
रंधावा ने इस बारे में मीडिया को भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की जेलों की क्षमता 23 हजार कैदियों को रखने की है और अभी 26 हजार 600 कैदी मौजूद है। इस संख्या को संतुलित करने के लिए छोटे मामलों के 1600 कैदी रिहा किए जा सकते है। अभी कम स्थान में अधिक लोगों की मौजूदगी है। विचाराधीन कैदियों के मामलों में सुनवाई तेज कर निपटारा किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अभी एडीजीपी जेल,प्रधान सचिव जेल और पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता जेलों की निगरानी कर रहे है। हर कैदी को दो मास्क दिए गए है। इनके अलावा सभी जरूरी सुविधाएं दी गई है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जेल मंत्री रंधावा कुछ अलग हटकर कदम उठाने पर भी विचार करते रहे है। इसी तरह रंधावा ने पंजाब की जेलों में बन्द गैगस्टरों कों अन्य प्रदेशों की जेलों में भेजने का प्रस्ताव भी केन्द्र सरकार को सौंपा है।
National News : ਅਮਿਤ ਸ਼ਾਹ ਅੱਜ ‘Cyber Commandos’ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਅਤੇ ‘Suspect Registry’ ਦਾ ਕਰਨਗੇ ਉਦਘਾਟਨ
National News : ਅਮਿਤ ਸ਼ਾਹ ਅੱਜ 'Cyber Commandos' ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਅਤੇ 'Suspect Registry' ਦਾ ਕਰਨਗੇ ਉਦਘਾਟਨ ਦਿੱਲੀ,10ਸਤੰਬਰ(ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਰਤਾ)...