पंजाब के जालंधर शहर मे यह रोड कल से घोषित हुआ नो ऑटो जोन
चंडीगढ, 18 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के जालंधर शहर मे लगातार बढते टै्रफिक जाम को देखते हुए श्री राम चौक से लेकर भगवान वाल्मीकि चौक और बस्ती अड्डा चौक तक की रोड कल से नो ऑटो जोन घोषित कर दिया है। ए.डी.सी.पी. चाहल ने कहा कि ट्रैफिक जाम लगे रहने को भी गंभीर बताया जिसके बाद नतीजा निकाला गया कि श्री राम चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक पर ऑटोज और ई रिक्शा को 19 जनवरी से एंट्री नहीं होने दिए जाएंगे। यूनियन के पदाधिकारियों ने भी इस फैसले पर सहमति जताई है। ए.डी.सी.पी. कंवलप्रीत सिंह चाहल और ए.सी.पी. ट्रैफिक प्रीत कंवलजीत सिंह ने ऑटो और ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों को मीटिंग के लिए बुलाया और सिविल अस्पताल के बाहर गलत ढंग से खड़े होने वाले ऑटोज और ई रिक्शा के कारण जाम लगने की बात कही।