पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग में जे. इज़ को नियुक्ति पत्रों के वितरण 21 फरवरी को – जिम्पा
चंडीगढ़, 20 फरवरीःपंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन गाँवों में पीने योग्य पानी की निर्विघ्न सप्लाई और कूड़े-कर्कट के निपटारे के लिए विभाग को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए 3 दर्जन के करीब जूनियर इंजीनियर्ज़ (जे. इज़) को नियुक्ति पत्रों का वितरण 21 फरवरी को किया जायेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान इन नव नियुक्त जे. इज़ को नियुक्ति पत्र देंगे।
उन्होंने कहा कि मान सरकार गाँवों को हर तरह की सहूलतें देने के लिए वचनबद्ध है और इस मकसद की पूर्ति के लिए बहुत से प्रोजैक्ट प्रगति अधीन हैं। उन्होंने कहा कि नये जे. इज़ की भर्ती से जहाँ प्रोजैक्टों की गति और तेज होगी वहीं लोगों को और ज्यादा सुविधाएं देने में भी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले सितम्बर 2022 में विभाग में जूनियर नक्शा नवीसों की भी भर्ती की गई थी।
जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले दिन ही ऐलान कर दिया था कि पंजाब के नौजवानों को विदेशों में जाने से रोकने के लिए राज्य में ही रोजगार के मौके पैदा किये जाएंगे और खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जायेगा। अपने इस वायदे की पूर्ति करते हुये अब तक मुख्यमंत्री की तरफ से तकरीबन 27 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।
जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के प्रमुख सचिव डी. के. तिवारी और विभाग प्रमुख मुहम्मद इशफाक ने बताया कि जे. इज़ को नियुक्ति पत्र देने के लिए सभी तैयारियाँ मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि नये जे. इज़ के विभाग में आने से विभाग को जमीनी स्तर तक मजबूती मिलेगी और लोगों को सेवाएं और सहूलतें देने में भी आसानी होगी।
——–