पंजाब के इस जिले मे स्वाइन फीवर की एंट्री
जिला मैजिस्ट्रेट एवं डिप्टी कमिश्नर ने दिए ये आदेश
चंडीगढ, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाब मे एक बार फिर स्वाइन फीवर की एंट्री हो गई है। जिला अमृतसर के देहाती इलाके बाबा बकाला में स्थित गांव भोरसी ब्राह्मना में सूअरों में अफरीकन स्वाइन फीवर बीमारी पाई गई है। डी.सी. ने धारा-144 के तहत जिले में सूअर पालने का काम कर रहे हर व्यक्ति को प्रभावित इलाके से 10 किलोमीटर दूर जाने और बाहर से इस इलाके में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूअरों से संबंधित फीड, सूअर का मीट, जिन्दा या मृतक सूअर, सूअर फार्मिंग का कोई भी सामान व मशीनरी भी प्रभावित इलाके से बाहर व बाहर वाले इलाकों से प्रभावित इलाके में नहीं जानी चाहिए।