पंजाब के इस जिले मे स्कूली बच्चो से भरी बस खड्डे में गिरी, मची चीख पुकार
चंडीगढ़, 9 नवंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के पठानकोट जिले मे आज उस समय चीख पुकार मच गई जब सुबह करीब 8.30 बजे स्कूली बच्चों से भरी बस पठानकोट- सुजानपुर रोड पर हादसाग्रस्त हो गई। जिस कारण चीख पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार बच्चों को स्कूल लेकर जा रही तेज रफ्तार बस ओवरटेक करने की कोशिश में थी, इस दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। बस बच्चों के साथ पूरी तरह भरी हुई थी, जिनकी चीखों से राहगीर तुरंत रुके और उनकी तरफ से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में बस पर ना स्कूल का नाम था और न ही जरूरी हिदायतों की पालना की गई थी और देखने में भी बस बहुत पुरानी लग रही थी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बच्चों की चिललाने की आवाजें सुनकर उन्हें बस से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। बस एक निजी स्कूल के बच्चों को रोजाना लेकर आती जाती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बस स्कूली बच्चों से ओवरलोड थी और ड्राइवर भी बस को काफी लापरवाही से चला रहा था। ओवरटेकिंग की वजह से बस सडक़ से कच्चे रास्ते चली गई।