पंजाब के इस जिले मे फिर बेअदबी की घटना से गांव वासियों में भारी रोष

51
Advertisement

पंजाब के इस जिले मे फिर बेअदबी की घटना से गांव वासियों में भारी रोष

चंडीगढ़, 10 मई (विश्ववार्ता) पंजाब के गुदरासपुर जिले के बटाला के अधीन आते गांव वडाला ग्रंथियां में उस समय लोगो मे रोष फैल गया जब कुछ शरारती तत्वो के लोगो ने गुरु साहिबानों की फोटो को आग लगा सडक़ किनारे फेंक दिया गया। वहीं दूसरी तरफ चौकी वडाला ग्रंथियां के चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस की तरफ से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

जानकारी देते हुए ग्रामीण करणबीर सिंह एवं इंद्रपाल सिंह बैंस ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से सुबह-सुबह गुटका साहब की बेअदबी करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि यह किसी की सोची समझी साजिश है, जो लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। उन्होंने सरकार एवं प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ऐसे दोषियों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए।

Advertisement