पंजाब के इस जिले मे फिर बाढ के चलते स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा
चंडीगढ़, 2 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब के स्कूलों में एक बार फिर 5 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार छुट्टियां फिरोजपुर के स्कूलों में हुई है। जिला मैजिस्ट्रेट फिरोजपुर राजेश धीमान ने विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए सरकारी प्राइमरी स्कूल धीरा घारा, सरकारी प्राइमरी स्कूल निहाला लवेरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौ बहराम शेर सिंह वाला और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धीरा घारा में 5 अगस्त तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं।