पंजाब के इस जिले मे दूसरी कक्षा की मासूम छात्रा का दिन दिहाडे अपहरण, मचा हडकंप

30
Advertisement

पंजाब के इस जिले मे दूसरी कक्षा की मासूम छात्रा का दिन दिहाडे अपहरण, मचा हडकंप

वारदात कैमरे मे कैद, जांच में जुटी पुलिस
चंडीगढ़, 16 मई (विश्ववार्ता) पंजाब के अमृतसर जिले के घरिंडा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव से बडी खबर सामने आ रही है जहां दूसरी कक्षा में पढऩे वाली मासूम छात्रा का संदिग्ध तौर पर अपहरण का मामला सामने आया है। यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार अभिरोजजोत कौर घर से ट्य़ूशन पढऩे गई थी, जो घर नहीं लौटी। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी तो जांच में एक सी.सी.टी.फुटेज हाथ लगीं। वीडियो में में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बाइव सवार 2 युवक बच्ची का अपहरण कर साथ ले जा रहे है, जिनके मुंह ढके हुए है।। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है, साथ ही सी.सी.टी.वी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

Advertisement