पंजाब के इस जिले मे तेंदुआ के दिखाई देने से लोगो मे डर व दहशत का माहौल
डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को जारी किये दिशा-निर्देश
चंडीगढ,17 सितंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के संगरूर जिले मे स्थित ऐशवन बीड़ वाइल्ड सैंक्चुअरी के पास एक तेंदुआ देखे जाने की सूचना से ग्रामीणों मे डर व दहशत का माहौल देखा जा रहा है। जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को तेंदुए को पकडऩे के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सोहियां रोड पर स्थित इस बीड़ में निगरानी रखने के लिए डीएफओ विद्या सागरी के नेतृत्व और संगरूर वन रेंज अधिकारी की देखरेख में 24ङ्ग7 रैपिड रिस्पांस टीम को तैनात किया गया है और उपयुक्त स्थान पर एक पिंजरा भी स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। वन विभाग ने एहतियात के तौर पर इसके आसपास के गांवों में लोगों को अलर्ट कर दिया है और हेल्पलाइन नंबर 92166-50002 और 01672-234293 जारी किए गए हैं ताकि कोई भी तेंदुए के बारे में जानकारी दे सके। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।