पंजाब के इस जिले मे घग्गर ने बाढ द्वारा मचाया ताडंव, इतने लोगो की मौत
इस जिले मे आम जन जीवन अस्त व्यस्त, लोगो का करोडो का नुकसान
चंडीगढ़, 14 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब मे लगातार बाढ का कहर जारी है पटियाला छोड़ घग्गर पार और हलका शुतराणा में कहर मचाया है। बाढ़ से 2 लोगों की डूबने से मौत हो गई। गांव खतौली के पास टांगरी नदी में आई दरार को भर रहे मंजीत सिंह नामक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। गांव जोगेवाल निवासी पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त सब-इंस्पैक्टर भगवान दास की घग्गर नदी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई है।
बाढ़ के तेज बहाव ने कई कीमती जानों को खतरे में डाल दिया है। दूसरी तरफ फौज सहित एन.डी.आर.एफ. और अन्य समाज सेवी जत्थेबंदियां लोगों को बचाने के लिए जुट गई हैं। पटियाला में करोड़ों रुपए का नुक्सान करने के बाद अब यह बाढ़ घग्गर पार के गांवों, समाना और हलका शुतराना के गांवों में किसानों और आम लोगों का करोड़ों रुपए का नुक्सान कर रही है।