पंजाब के इस जिले के शेर पुत्र जिसने महज 1 साल 8 महीने की आयु मे बना दिया वल्र्ड रिकार्ड
पढिये पूरी खबर
चंडीगढ, 21 फरवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के अमृतसर जिले के तन्मय नारंग ने पूरी दुनिया मे भारत देश का डंका बजा दिया है और वह भी वल्र्ड रिकार्ड बनाकर। अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में पैदा हुए तन्मय नारंग ने अब नया रिकार्ड बनाया है और यह वल्र्ड रिकार्ड कोई ऐसा वैसा नही इस वल्र्ड रिकार्ड को बनाने के लिए जहां बड़े-बड़ों के पसीने छुड़ जाते है वह तन्मय नारंग ने अपने तेज दिमाग से छोटी सी उम्र में ही बना दिया है। इतनी कम उम्र में ही तन्मय 195 देशों के झंडों की पहचान कर लेता हैं।
जानकारी के अनुसार अमृतसर के रणजीत एवेन्यू में पैदा हुए तन्मय नारंग ने अब नया रिकार्ड बनाया है। उसकी मां हीना सोई नारंग ने बतया कि जब तन्मय एक साल 4 महीने का था तो उसने माइंड डेवलपमेंट और गेम्स लेकर दी थी और उसके बाद उसने कार्ड को पसंद किया। माता-पिता ने बताया कि वह हमेशा ही कार्ड अपने हाथ में रखता है और उन्हें जानने की कोशिश करता है। अब तन्मय 2 साल का हो चुका है और कुछ दिन पहले ही बुक ऑफ रिकार्ड का सर्टिफिेकेट, मैडल और केटॉलाग हासिल किया है। साथ ही तन्मय के माता-पिता ने कहा कि उन्हें अपने बच्चे की काबिलियत पर गर्व है।