पंजाब के इस जिले की महत्वपूर्ण सडक़ को किया बंद, इन रास्तों का इस्तेमाल करने के लिए कहा
पढिये काम की खबर नही होना पडेगा परेशान
चंडीगढ, 14 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के अमृतसर जिले मे महत्वपूर्ण सडक़ जिसे रीगो ब्रिज के नाम से जाना जाता है, को पुनर्निर्माण के लिए बंद कर दिया है यह बात डिप्टी कमिश्नर श्री घनशाम थोरी ने कही है। जिसके चलते डिप्टी कमीश्नर ने इस सडक़ को निर्माण के लिए बंद कर दिया है, साथ ही ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और नगर सुधार ट्रस्ट को निर्देश दिए हैं कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध करवाने को कहा है।
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को लोगों के लिए इस सडक़ की बजाय भंडारी पुल और खालसा कॉलेज के सामने वाले पुल का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं और कहा कि पुल का निर्माण कार्य पूरा होने तक ट्रैफिक को उक्त सडक़ से डायवर्ट किया जाए।
उन्होंने रेलवे अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि शहर की यातायात जरूरतों को देखते हुए इस पुल को कम से कम समय में बनाने का प्रयास किया जाए ताकि लोगों को इसके निर्माण के लिए लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े। उन्होंने विभाग को रेलवे इंजीनियरों द्वारा दिए गए 24 महीने के समय के भीतर पुल का निर्माण पूरा करने और निर्माण के दौरान उठाए जाने वाले सभी सुरक्षा उपायों को अपनाने का भी निर्देश दिया है।