पंजाब की मान सरकार ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र जारी कर दिये यह आदेश
चंडीगढ, 5 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब की मान सरकार ने पंजाब राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिखकर विशेष कैंप लगाने के आदेश जारी किये है। विभाग की और से कहा गया है कि पंजाब सरकार के ध्यान में आया है कि वर्तमान में प्रदेश की विभिन्न तहसीलों एवं उप-तहसीलों में इंतकालों के मामले लंबे समय से लम्बित हैं।
विभाग ने सभी जिला डीसी को कहा कि अपने-अपने जिले की समूह तहसीलों/उप-तहसीलों के अधिकारियों/कर्मचारियों को हिदायत की जाए कि आने वाली 6 जनवरी छुट्टी वाले दिन विशेष कैंप लगाया जाए और अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर लंबित इंतकालों का निपटारा किया जाए। इन आदेशों का तुरन्त पालन किया जाना चाहिए।