पंजाब की इन यूनिविर्सिटीयों की कल होने वाली परीक्षा स्थगित
चंडीगढ, 17 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी ने कल होने वाली समैस्टर व वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित करके नई तारीखें जारी कर दी हैं। जी.एन.डी.यू द्वारा जारी पत्र के मुताबिक 18 जनवरी की स्थगित की गई परीक्षाएं अब 22 जनवरी को पहले से निर्धारित समय व परीक्षा केंद्रों पर होंगी। वहीं पंजाबी यूनिवर्सिटी की ओर से स्थगित परीक्षाएं अब 11 फरवरी को पहले से निर्धारित समय एवं स्थान पर होंगी।