पंजाब कांग्रेस के तेजतर्रार नेता नवजोत सिद्धू के घर जल्द बजेगी शहनाईयां
बेटे करण सिद्धू की जानिये इस महीने मे होगी शादी, पूरे परिवार में खुशी का माहौल
चंडीगढ़, 31 अक्तूबर (विश्ववार्ता) विश्व क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के घर बहुत जल्द शहनाई बजने वाली है। बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू की 7 दिसंबर को शादी तय हो गई है तथा आने वाली 7 दिसम्बर यानी वीरवार को सिद्धू के घर में शहनाइयां बजने वाली हैं। तकरीबन 4 महीने पहले ही सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी बहू की तस्वीरों को शेयर किया था। वहीं अब शादी की तारीख तय हो गई है तथा घर में शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं तथा पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
पंजाब कांग्रेस नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू की शादी होने वाली है। इनायत रंधावा पटियाला की रहने वाली है। सेना में रह चुके मनिंदर रंधावा जो पंजाब डिफेंस सर्विस वेलफेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर हैं उनकी बेटी इनायत रंधावा के साथ नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू की शादी होने जा रही है। इसी साल जून महीने में ऋषिकेश के गंगा किनारे करण की सगाई इनायत रंधावा से हुई थी। बेटे की सगाई की तस्वीरें नवजोत सिद्धू ने ट्विटर पर साझा किया था। जिसमें खुद नवजोत सिंह सिद्धू , उनकी पत्नी, बेटी राबिया सिद्धू, बेटा करण सिद्धू और होने वाली बहू इनायत रंधावा नजर आई थी।