चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ सीनेट चुनाव को लेकर स्थिति लगभग साफ हो गई है। वीरवार को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में सीनेट चुनाव को लेकर सुनवाई हुई। डबल बैंच ने पूरे मामले में अब पंजाब यूनिवर्सिटी को सीनेट चुनाव को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी अनुसार हाई कोर्ट की डबल बैंच ने पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन से 16 जुलाई तक हर हाल में सीनेट चुनाव का पूरा शेड्यूल कोर्ट को देने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब पंजाब यूनिवर्सिटी के सामने सीनेट चुनाव के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। मामले को लेकर अगली सुनवाई 19 जुलाई को तय हुई है।
हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद अब यह तय है कि अगस्त में सीनेट चुनाव होने तय हैं। सूत्रों के अनुसार पंजाब यूनिवर्सिटी हाई कोर्ट में पहले से हो चुकी कई सुनवाई के बाद से ही चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में जुटी हुई है। पीयू प्रशासन ने हफ्ते भर पहले ही चंडीगढ़ प्रशासन और छह अन्य राज्यों को सीनेट चुनाव के लिए मतदान की अनुमति मांगी थी। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के लिए मतदान केंद्र बनाए जाने हैं। अभी तक पीयू प्रशासन को सिर्फ चंडीगढ़ प्रशासन से ही सीनेट चुनाव को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है। उधर, पंजाब सरकार की ओर से भी सीनेट चुनाव को लेकर अगले एक दो दिन में अनुमति मिलने की उम्मीद है। सीनेट चुनाव से जुड़े मामले की फाइल अधिकारियों से होते हुए अंतिम मुहर के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास पहुंच चुकी है। शुक्रवार तक इस बारे में पंजाब यूनिवर्सिटी को अनुमति पत्र मिलने की उम्मीद है।