पंजाब आम आदमी पार्टी के विधायक प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा की आज कोर्ट मे पेशी

0
47

पंजाब आम आदमी पार्टी के विधायक प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा की आज कोर्ट मे पेशी

चंडीगढ़, 16 नवंबर (विश्ववार्ता) 40 करोड़ रुपए के शक्की लेनदेन के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए पंजाब आम आदमी पार्टी के विधायक प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा की आज मोहली अदालत में पेशी होनी है। वह पटियाला के राजेंद्रा अस्पताल में दाखिल हैं। अस्पताल की तरफ से आज अदालत में उनकी मेडिकल रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके बाद अदालत तय करेगी की, उन्हें अदालत में लाया जाना है या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा।

बतां दे कि40 करोड़ रुपए के शक्की लेनदेन के मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को बुधवार अदालत में पेश करने से पहले ही जेल में तबीयत बिगड़ गई। ब्लड प्रेशर व शुगर की बीमारी से ग्रस्त विधायक गज्जनमाजरा की तबीयत बिगड़ने पर सेंट्रल जेल पटियाला से राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अमरगढ़ के आप विधायक गज्जनमाजरा को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल में मंगलवार रात को लाया गया था।
इसके बाद से ही उनका मेडिकल चेकअप चल रहा था। बुधवार सुबह जेल अस्पताल में लेकर पहुंचे तो उनका ब्लड प्रेशर व शुगर नार्मल नहीं पाया गया और उनकी तकलीफ बढ़ रही थी, जिसे देख उन्हें तुरंत राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवा दिया। फिलहाल गज्जनमाजरा राजिंदरा अस्पताल में उपचाराधीन हैं।