पंजाबी लोक गायक शिंदा की हालत स्थिर, अस्पताल मे भर्ती
चंडीगढ़, 11 जुलाई (विश्ववार्ता) मशहूर पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा की हालत नाजुक है अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें लुधियाना के मॉडल टाउन स्थित दीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। छिंदा को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा हुआ है।
जानकारी के लिए बतां दे कि शिंदा ने ‘पुट जट्टां दे,‘ट्रक बिलिया, ‘बलबिरो भाभी’, ‘कहेर सिंह दी मौत’ आदि कई हिट गाने दिए हैं। शिंदा स्व. पंजाबी गायक कुलदीप मानक के सहयोगी रहे हैं। शिंदा ने दिवंगत लोकप्रिय पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला, गिल हरदीप और उनके बेटे मनिंदर शिंदा को संगीत सिखाया।