पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर:मशहूर एक्ट्रेस आरती गौरी नही रही
चंडीगढ,15 सितंबर (विश्ववार्ता) पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर आ रही है कि मशहूर एक्ट्रेस आरती गौरी अब इस दुनिय मे नही रही है बताया जा रहा है कि आरती गौरी पिछले कई सालों से बीमार चल रही थी।
उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया था, जिसमें ‘लंबड़दार’, ‘जाली पासपोर्ट’, ‘प्यार नसीबां दा’, ‘जख्मी’, ‘खून शरीकां दा’ सहित कई पंजाबी फिल्में शामिल है। आपको बता दें कि जब आरती गौरी फिल्मों में काम करती थीं, उस वक्त पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री बुरे दौर से गुजर रही थी। इसीलिए उनकी ज्यादातर फिल्में रिलीज नहीं हो पाईं। बता दें कि आरती गौरी की शादी इंदरजीत नामक शख्स से हुई थी।