पटियाला,(विश्ववार्ता) : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आज नाभा के बौड़ा गेट पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान काले शीशे रेंज रोवर कार को रोक कर चालान काटा है। जानकारी अनुसार पुलिस जब कार के नजदीक गई और शीशे डाउन कराए तो उसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मौजूद था। हालांकि पुलिस ने गाड़ी का चालान कर मूसेवाला को जाने दिया।
जानकारी देते हुए थाना कोतवाली एसएचओ सरबजीत सिंह चीमा ने बताया लॉकडाउन के मद्देनजर नाका लगाया गया था भवानीगढ़ की ओर से आ रही ब्लैक फि़ल्म वाली रेंज रोवर को रोक कर चालान काटा और डीएसपी दफ्तर ले गए। यहां से कुछ समय बाद उसे भेज दिया गया। डीएसपी नाभा वरिंदरजीत थिंद ने कहा कि ब्लैक फि़ल्म का चालान काट दिया था।