पंचकूला-शिमला हाईवे पर सडक़ हादसे में व्यक्ति की मौत से मचा हडकंप
चंडीगढ, 11 दिसंबर (विश्ववार्ता) सडक हादसो मे लगातार बढोती देखी जा रही है पंचकूला-शिमला हाईवे पर देर रात करीब करीब 10 बजे एक सडक़ हादसे में 53 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान विनोद कुमार निवासी मनीमाजरा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। लोगों ने बताया कि कार चालक मौके से फरार हो गया था।
जांच अधिकारी ने बताया कि विनोद अपनी बाइक पर पंचकूला से जीरकपुर जा रहा था। जैसे ही वह बलटाना लाइट प्वाइंट के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। इस कारण वह सडक़ पर ही गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो