न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल ने संभाला भारतीय पारी को
ठोका करियर का शानदार तीसरा शतक
शुरूआती झटको के बाद भारत 200 के पार
चंडीगढ, 18 जनवरी (विश्ववार्ता) भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुरूआती झटको के बावजूद शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा कर भारत को 200 के पार पहुंचा दिया है। इस समय भारत 36 ओवर में चार विकेट पर 222 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं। गिल ने सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां की। गिल ने सूर्या के साथ 65 रन और रोहित के साथ 60 रन जोड़े।