निगम सदन की बैठक में हंगामा
सदन में शहर की सड़कों के तालाब बनने के मुद्दे पर जमकर हंगामा
चंडीगढ़, 1 जुलाई ( विश्ववार्ता) यह एक स्मार्ट सिटी है शहर में हुए जलभराव पर यह तंज आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने सदन की बैठक कसा। सदन में शहर की सड़कों के तालाब बनने के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इस पर एसई विजय प्रेमी ने कहा कि शाम तक पानी निकल जाएगा। प्रेमलता ने कहा कि शाम को मेरे वार्ड में निरीक्षण करने आइए मैं आपको दिखा दूंगी पानी कितना भरा हुआ है।