Advertisement
नवजोत सिद्धू सुरक्षा मामले को लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार कहा जल्द जबाव दाखिल करे सरकार
चंडीगढ़, 12 मई (विश्ववार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की जेड प्लस मामले मे आज पंजाब व हरियाणा ने पंजाब सरकार को कहा कि वो इस मामले को लटकाने की कोशिश कर रही है। 2 हफ्ते का समय तो नहीं दिया जाएगा। अगले वीरवार को सरकार इस मामले में अपना जवाब दाखिल करें।
बतां दे कि नवजोत सिंह सिद्धू ने जेड प्लस सुरक्षा वापिस मांगी थी, जिसको लेकर उन्होंने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की हुई है। इस मामले में पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट से याचिका पर 2 हफ्ते का और समय मांगा था। सरकार का कहना था कि अभी केंद्रीय एजेंसियों की रिपोर्ट नहीं आई। इसलिए 2 हफ्ते का समय दिया जाए।
Advertisement