नरेश टिकैत ने की आज मुजफ्फरनगर में ‘महापंचायत’ की घोषणा
चंडीगढ़, 1 जून (विश्ववार्ता) भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने यौन शोषण का शिकार महिला पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए ऐतिहासिक सौरम चौपाल पर आज महापंचायत बुलाने की घोषणा की है।
हरिद्वार में पहलवानों को गंगा में मेडल बहाने से रोकने के बाद चौ. नरेश टिकैत देर रात सरकुलर रोड स्थित चौ. राकेश टिकैत के आवास पहुंचे। उनके निमंत्रण पर पहुंचे पहलवानों बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक ने चौ. नरेश टिकैत से आशीर्वाद ग्रहण कर उनके साथ रात्रि भोज किया।