Advertisement
नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का जारी करेगी केंद्र सरकार
वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी
चंडीगढ़, 26 मई (विश्ववार्ता) केंद्रीय वित्त मंत्रालय गुरुवार को संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपए का सिक्का जारी करने का एलान किया है। इस सिक्के पर नए संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन करेंगे। वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी एक नोटिफिकेशन में जारी कर दी है।
वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 75 रुपये का सिक्का गोलाकार होगा और इसका डायमीटर 44 मिलीमीटर होगा। इसमें 200 सेरेशन होंगे। सिक्के का वजन करीब 35 ग्राम होगा। सिक्का 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी जिंक के मिश्रण से तैयार धातु से बना होगा।
Advertisement