नई संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शकदीर्घा से कूदे दो शख्स
कार्यवाही दो बजे तक स्थगित, शख्स के सदन में कूदते ही मची अफरा-तफरी
चंडीगढ, 13 दिसंबर (विश्ववार्ता) संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लग गई।कार्यवाही के दौरान दो अनजान शख्स सदन में कूद गए. कार्यवाही दो बजे तक स्थगित। मीडिया में आई खबरों के अनुसार दो शख्स जब गैलरी से कूदे को सदन में धुआं भी उठा। अफरा-तफरी मची और सुरक्षाकर्मियों ने दोनों लोगों को पकड़ा।
सांसदों ने बताया कि सबसे पहले खुद सांसदों ने दोनों लोगों को पकड़ा इसके बाद उन्हें सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। हालांकि, इन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है. दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे।