देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 लाख पार,
दिल्ली 29 अगस्त (विश्ववार्ता)भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या अब 34 लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 62,550 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 26,48,999 कोरोना मरीज कोरोना महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्राप्त अब तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए केस सामने आए हैं. जबकि 1,021 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित देश भारत है. बता दें कि भारत में शुक्रवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 77,266 नए केस सामने आए थे.