148 लोग ठीक होकर घर गये
दिल्ली, 1 अप्रैल (विश्ववार्ता): देश मे कोरोना वायरस ने 45 जिंदगियों को खत्म कर दिया है जबकि संक्रमितो की संख्या बढकर 1,590 हो गई है। जबकि अच्छी खबर यह है कि 148 लोग कोरोना के वायरस से लडकर ठीक होकर अपने घर चले गये है।
कोरोना का खौफ दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है. लोग यह सोच रहे हैं कि अगर कोई इस वायरस की चपेट में आ गया तो उसकी मौत हो जाएगी, मगर ऐसा नहीं है.
कोरोनावायरस से लडऩा है तो सावधानियां बरतें
दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के बारे में सही जानकारी नहीं होने के चलते लोगों के मन में डर है। वहीं, लोग कुछ ऐसे एहतियात भी बरत रहे हैं, जो जरूरी नहीं है।
प्रश्न: हम जो कपड़े रोजाना पहन रहे है क्या उनसे संक्रमण हो सकता है?
हां
. क्या मोबाइल, कम्प्यूटर-लैपटॉप से भी संक्रमण हो सकता है?
बिल्कुल।
. क्या यह वायरस हवा में भी रहता है?
बिल्कुल रहता है। हवा से धीरे-धीरे सरफेस पर आता है। हवा में कई मिनटों तक रहता है। इसलिए बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।
. किसी को संक्रमण नहीं है, फिर भी उससे दूरी बनाना जरूरी है?
हर व्यक्ति से दूरी जरूरी है। घर पर हैं, तब भी परिवार के लोगों से कम से कम 1 मीटर का डिस्टेंस रखें। किसी के जरिए भी संक्रमण फैल सकता है।
. क्या डोर नॉब से भी यह वायरस आ सकता है?
इसका संक्रमण ड्रॉपलेट से होता है। अब यदि ड्रॉपलेट हवा में या किसी सरफेस पर है और आप उस सरफेस पर हाथ लगाते हैं तो इसके संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। हालांकि, जब आप हाथ को मुंह-नाक पर लगाएंगे, तभी यह संक्रमण आपकी बॉडी में अंदर पहुंचेगा। इसलिए बार-बार हाथ धोने और हाथों को चेहरे पर न लगाने की अपील की जा रही है।
. कोरोनावायरस के संकेत कितने दिनों में दिखते हैं?
सामान्य तौर पर 5 से 7 दिनों में इसके संकेत नजर आ जाते हैं। कई बार 14 दिनों तक का भी समय लगता है। इसी कारण 14 दिन ऑब्जर्वेशन पीरियड में रखा जाता है।
यदि ऑफिस या घर में मेरे किसी साथी को संक्रमण हुआ है तो क्या करना चाहिए?
यदि आप उसके संपर्क में आए हैं तो तुरंत सेल्फ क्वारेंटाइन हो जाएं।