*** विश्ववार्ता की पूरी टीम आपसे विन्रम निवेदन करती है कि अगर देश मे कोरोना से जंग को जीतना है तो प्लीज घर से बाहर मत निकलिये, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहिये तभी हम कोरोना को हरा सकते है।***
1500 के पार मौत का आंकडा
12 हजार 847 लोगो ने कोरोना से जीती जंग
दिल्ली, 5 मई (विश्ववार्ता): देश में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढता जा रहा है, संक्रमितों का आंकडा बढकर 46,437 हो गया है। जबकि मरने वालो की संख्या बढकर 1,566 पर पहुंच गई है। वही कोरोना को हराकर घर वापिसी करने वालो की संख्या बढकर 12 हजार 847 हो गई है।
वही राज्यो की बात करे तो राजस्थान में कोरोना के 175 नए केस सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 3061, अब तक 77 लोगों की मौत हुई है, मध्य प्रदेश में कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 2942 हो गए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल केस 1085 हुए। ऐक्टिव मामलों की संख्या 471 है, यूपी में कोरोना के 121 नए केस सामने आए। राज्य में कोरोना के कुल मामले बढक़र 2766 हुए, 754 मरीज अब तक ठीक हुए। 50 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है, वही गुजरात में कोरोना के 376 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 5804 हो चुके हैं और 319 लोगों को मौत हुई है।