देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ चंडीगढ मे कैब ड्राइवरों ने की हडताल, यात्रीगण हुए परेशान
चंडीगढ़, 3 जनवरी (विश्ववार्ता) देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले जाने से देश मे जहां हडकंप मच गया था लेकिन केंद्र के साथ बैठक मे सुलह होने के बाद ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर के फिर से काम पर आने से जहां राहत मिली वही आज चंडीगढ़ ट्राइसिटी के कैब ड्राइवरों ने आज अचानक हड़ताल कर दी है। इस हड़ताल से जहां आम लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है, वहीं ड्राइवर केंद्र सरकार द्वारा पारित नए हिट एंड रन कानून पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
एआईएमटीसी के अध्यक्ष अमृत मदान ने कहा कि हिट एंड रन के मामलों में कड़े कदम उठाने की जरूरत जरूर है। इस नए कानून के पीछे सरकार का इरादा अच्छा है, लेकिन प्रस्तावित कानून में कई खामियां हैं। इन पर दोबारा सोचने की जरूरत है। 10 साल की सजा के प्रावधान के बाद अब ट्रक ड्राइवर नौकरी छोडऩे को मजबूर हो गए हैं।
पंजाब में बीते दिन कई जगहों पर पेट्रोल पंप सुख गए। पेट्रोल भरवाने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी थी। हालात यह हो गए कि सडक़ों पर लंबा जाम लग गया था। जिससे आम जीवन बहुत प्रभावित हुआ। लेकिन प्रशासन की मदद से हालात को काबू किया गया और पेट्रोल पंप पर पहले की तरह पेट्रोल उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया।
आपको बता दें कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। जिस वजह से इस कानून को बदलने की मांग को लेकर ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी।